आदित्यपुर, दिसम्बर 18 -- चांडिल, संवाददाता। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर फास्ट फूड होटल संचालक अनिल गोप (20 वर्ष) की रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गयी। सोमवार को अनिल गोप की बाइक ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुल पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एमजीएम में भर्ती किया गया था, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया था। अनिल गोप मिलन चौक व्यवसायिक समिति का सदस्य भी था। वह तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पांडरा का रहनेवाला था। इस घटना के बाद पांडरा और मिलन चौक में मातम पसर गया। बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में वर्ष 2025 ने विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...