कोडरमा, मई 27 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जलवायु परिवर्तन और औद्योगिक संक्रमण की चुनौतियों से निपटने को लेकर रांची में 28 मई को सारथी झारखंड न्यायसंगत नेटवर्क का शुभारंभ होगा। आयोजन में कोडरमा से समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू और सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल राणा विशेष रूप से भाग लेंगे। संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि यह मंच सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहायक की भूमिका निभाएगा। भविष्य में राज्यभर में संवाद, प्रशिक्षण, जनजागरुकता और नीति समन्वय जैसी गतिविधियां चलाई जाएगी। सारथी के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यभर के सामाजिक संगठन, शोध संस्थाएं, पर्यावरण कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...