चतरा, दिसम्बर 1 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद सिमरिया की बैठक कार्यालय में कॉमरेड राम सागर सिंह कि अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड अर्जुन कुमार एवं चतरा जिला मंत्री कॉमरेड गयानाथ पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। शहिद कॉमरेड साथियों के याद में शोक सभा किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 2025 शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। 21 दिसम्बर 2025 को राँची में शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जाना है । जिसमें चतरा जिला से 500 साथी भाग लेने राँची जाऐंगे। संगठन विस्तार को लेकर अंचल सचिव ने यह तय किया गया की आने वाले 3 महीना में सिमरिया अंचल में 20 नये ब्रांच कमेटी का गठन किया जाएगा। कोष संग्रह को लेकर यह तय किया गया कि सिमरिया अंचल के हरेक ब्रांच एक (...