सिमडेगा, अगस्त 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष शिव कुमार केशरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत लागू करने एवं पिछड़ी जातियों के हक और अधिकार को लेकर रांची राजभवन के समक्ष 25 अगस्त को आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। शिव कुमार केशरी ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़ी जातियों के हक, अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई के लिए ओबीसी मोर्चा जिला कमेटी भी कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा कि ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल स्वीकृति देते हुए पिछड़े गरीबों को न्याय दें। साथ ही प्रदेश के सात जिले में भी ओबीसी आरक्षण जल्द बहल हो। बैठक में जोनसन मिंज, मनोज जायसवाल, प्रदीप केशरी ,रणधीर रंजन, एजाज अहमद, दीपक केशरी, बिहारी लाल साहू, कमल नाग, दीपक महतो, अरविंद यादव, अरुण...