लखनऊ, दिसम्बर 13 -- ईडी की बड़े पैमाने पर शनिवार दोपहर तक चली कार्रवाई से साफ हो गया कि कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल ही था। उसके रांची स्थित आफिस और गोदाम में मिले 189 फर्मों के दस्तावेज फर्जी निकले हैं। इससे जुड़े कुछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ईडी के मुताबिक रांची स्थित आफिस में जितनी फर्में मिली हैं, वह शुभम और उसके पिता भोला प्रसद जायसवाल के नाम है। भोला के नाम से बैंक खाते भी मिले। भोला ने अपने बयान में कहा कि सब कुछ शुभम करता था। उनके नाम से सिर्फ फर्म है। इस फर्म के जरिए आने वाली सिरप कहां-कहां किस इस्तेमाल के लिए खपाई जा रही थी, इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता है। शुभम इन फर्मों का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन को असली व्यापार दिखाने के लिए कर रहा था। सीए के घर मिले 140 फर्मों के दस्तावेज ईडी ...