रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन 8 व 9 नवंबर को रांची के सीसीएल कन्वेंशन सेंटर में सीए छात्रों के लिए दो दिनी मेगा कॉन्फ्रेंस करेगा। रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और रांची सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने मंगलवार को आईसीएआई भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश भर से 600 से अधिक सीए छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। सम्मेलन का उद्देश्य इन्हें सीखने, शोध और विचार साझा करने का मंच देना है। कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी, फाइनेंस एंड रिपोर्टिंग, कैपिटल मार्केट्स, डायरेक्ट टैक्स और जीएसटी आदि विषयों पर अपने शोधपत्र पेश करेंगे। देशभर से आए विशेषज्ञ सीए विजय ...