रांची, जुलाई 3 -- रांची के रातू रोड फ्लाईओवर का तीन जुलाई को उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इससे संबंधित आदेश बुधवार को ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी किया है। आदेश के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 से शाम पांच बजे तक जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों की नो इंट्री रहेगी। आदेश में कहा गया है कि तीन जुलाई की सुबह आठ से रात दस बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शहरी क्षेत्र में भी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वाहनों के परिचालन और प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में अन्य मार्गों में भी बदलाव किया जा सकता है।प्रशासन का अपडेट * तीन जुलाई को सुबह आठ से रात दस बजे तक शहर में सभी प्रकार क...