रांची, जुलाई 31 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुमु के रांची आगमन को लेकर रांची में 31 जुलाई और एक अगस्त को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने जारी निर्देश में 31 जुलाई को एयरपोर्ट जाने वाले सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि जिनके विमान के उड़ान का समय पांच से साढ़े छह बजे के बीच है, वे शाम साढ़े चार बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं। एक अगस्त को सुबह आठ से दिन के दस बजे के बीच जिनका विमान है, वे सुबह 7.30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं। 31 जुलाई और एक अगस्त के लिए शहर से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए यात्रियों से रिंग रोड, सदाबहार चौक, घाघरा रोड से हेथू बस्ती मार्ग का उपयोग करने को कहा गया है। वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सदर अस्पताल के द्वारा दो मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इस टीम में दो डॉक्टर, दो जीएनएम नर्स और एक चालक राष्ट्रपति के ...