रांची, अप्रैल 16 -- रांची। जेईई मेन और एडवांस्ड की तैयारी के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड ने अपना नया कैंपस आकाश इनविक्टस रांची में शुरू किया है। हरमू रोड स्थित सिटी मॉल में नए कैंपस का शुभारंभ बुधवार को एमडी सह सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने किया। उन्होंने जेईई मेन और एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी के लिए इनविक्टस प्रोग्राम को अनूठा और अग्रणी बताया। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय, व्यक्तिगत व एआई आधारित प्रोग्राम यहां तैयार किया गया है, जो विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि रांची सहित 42 शहरों में इनविक्टस कार्यक्रम शुरू किया गया है। रांची में केंद्र शुरू करने का उद्देश्य यहां के बच्चों के लिए बाहर होने वाले खर्च को काम करते हुए बेहतर माहौल देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...