रांची, अप्रैल 26 -- शुक्रवार को सीबीआई की टीम अचानक रांची पहुंची। रिश्वतखोरी के एक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता विशाल आनंद समेत चार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रांची और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छापेमारी कर चारों को पकड़ा। इस दौरान विशाल आनंद के भाई के पास से 32 लाख रुपए भी बरामद किए गए। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने कल बिहार में भी छापा मारा। यहां से भी सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि मुख्य अभियंता विशाल आनंद के अलावा उनकी ओर से रिश्वत लेने वाले उनके भाई कुणाल, झाझरिया निर्माण लिमिटेड के एमडी सुशील झाझरिया और कंपनी के कर्मचारी मनोज पाठक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार चीफ इंजीनियर ने रेलवे के करोड़ों का ठ...