रांची, सितम्बर 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-मुरी मार्ग स्थित जोन्हा क्षेत्र में सूखे पेड़ों को काटकर हटाने का निर्देश देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर विधायक अमित महतो ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को विधायक ने जोन्हा पहुंचकर वनपाल और आरसीडी अभियंताओं के साथ बैठक कर नाराजगी जताई है। ज्ञात हो कि मंगलवार को सूखे पेड़ की डाली गिरने से लेप्सर निवासी राजू महली गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला संज्ञान में आने पर विधायक अमित महतो जोन्हा पहुंचे थे। उन्होंने डीएफओ श्रीकांत वर्मा से फोन पर बात की डीएफओ ने कहा कि यह पेड़ आरसीडी के अधीन है, ऐसे में वहां के अभियंता पेड़ काटने के लिए अनुमति लेंगे तब वन विभाग तत्काल एनओसी देगा, परंतु पेड़ आरसीडी द्वारा ही काटा जाएगा। मौके पर वनपाल नितिन गुप्ता, वनरक्षी कृष्णा महतो, जेई राजेश महतो, राजकुमार महतो, संदीप...