रांची, अप्रैल 13 -- रांची। वरीय संवाददाता रामनवमी महोत्सव से पूर्व महाअष्टमी के दिन श्री महावीर मंडल रांची महानगर ने श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड के पास आयोजित झांकी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार की झांकी प्रतियोगिता में श्री महावीर मंडल शृंगार समिति पंच मंदिर हरमू को प्रथम पुरस्कार 35 हजार रुपए दिए गए। द्वितीय पुरस्कार श्री महावीर शृंगार समिति कार्ट सराय रोड रांची को 21 हजार रुपए दिए गए। तृतीय पुरस्कार श्री महावीर मंडल मधुकम समिति और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में श्री महावीर मंडल राम सेना डैम साइड गोंदा टाउन को दिया गया। तृतीय पुरस्कार के साथ 1,101 मोमेंटो, एक तलवार एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में एक शील्ड और पांच तलवार अखाड़ेधारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया। ताशा पार्टी में श्...