चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल रेल विकास कार्य को लेकर 15 जुलाई से 2 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 8 जोड़ी एक्सप्रेस सुपर फास्ट एक्सप्रेस और ,मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं 4 जोड़ी ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी तथा कई ट्रेनें री शिड्यूल्ड होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस 15 ,19, 22 ,26, 29 जुलाई और 2 अगस्त रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटा बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26 , 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68003/ 68004 टाटा गुआ टाटा मेमू 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त ...