चक्रधरपुर, मई 8 -- चकधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल में विकास कार्य को लाईन ब्लॉक की तैयारी कर ली गई है। रेल मंडल के रांची राउरकेला रेल मार्ग में 8 से 9 मई तक विभिन्न तिथियों में विभिन्न परियोजनाओं को पूरा किए जाने के लिए लाइन ब्लाक किया जाएगा। इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली टाटानगर बिलासपुर टाटानगर सहित सात जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस 8,12,14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस 9, 13, 15, 20, 25, 26,27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी। हटिया टाटानगर हटिया एक्सप्रेस(18602-18601) 14, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी। रांची बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस रांची प...