रांची, जुलाई 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सहारा समूह की जमीनों को फर्जी तरीके से औने-पौने दाम पर बेचे जाने के मामले में झारखंड सीआईडी ने सहारा इंडिया के अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला से पूछताछ की। पूछताछ में शुक्ला ने खुलासा किया कि सहारा मुख्यालय के निर्देश पर रांची और बोकारो जोन से कोलकाता, गुवाहाटी, पटना, वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली आदि जोन में पैसे ट्रांसफर किए जाते थे। फंड के लेन-देन का आदेश तत्कालीन मंडल, टेरटरी प्रमुख नीरज कुमार पाल और मुख्यालय एग्जीक्यूटिव वर्कर एसबी सिंह या उनके कार्यालय के द्वारा दिया जाता था। सीआईडी की जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि सहारा समूह ने अपनी कई फर्जी कंपनियों के माध्यम से फर्जी व्यक्तियों को अधिकृत किया। इसके बाद सहारा समूह की जमीनों को सेबी के द्वारा निर्धारित ...