कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। कार्रवाई रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित फ्लाईओवर के पास की गई, जहां से दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ा गया और थाना लाया गया। गौरतलब है कि फिलहाल एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) द्वारा नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद अवैध खनन जारी है और बालू को बाजारों में खुलेआम बेचा जा रहा है। अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर इन दिनों पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में की गई ताजा कार्रवाई में हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...