कोडरमा, जनवरी 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड पर बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शिव गुरु हॉस्पिटल के सामने हुई, जब तेज रफ्तार कार और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घायलों की पहचान अड्डी बंगला निवासी अमित और आयुष के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन तेज गति में थे, और इसी वजह से भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर पड़े। इस टक्कर में कार और स्कूटी दोनों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही बाईपास रोड पर भीड़ जमा हो गई...