कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रांची-पटना रोड के कोडरमा जिले की सीमा पर स्थित दिबौर घाटी में बुधवार की दोपहर एक बेलगाम हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक को चोट आयी है। बताया जाता है कि बिहार जा रहा गिट्टी लदा हाईवा अनियंत्रित होकर दिबौर घाटी में पलट गया। इस दौरान दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आयी। हादसे के बाद हाईवा का सारा गिट्टी सड़क पर बिखर गया और चालक केबिन में फंस गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस दौरान वहां पहुंचे एक बस के चालक और खलासी ने हाईवा के चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। रोड पर गिट्टी फैल जाने के कारण यातायात भी बाधित रही। बाद में पहुंची पुलिस ने श्रमिकों की मदद से रोड साफ कराया। इसके बाद यातायात चालू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...