कोडरमा, सितम्बर 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच स्थित चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में जारी राजेश मेमोरियल अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला बोकारो बनाम रांची के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। लेकिन दूसरे हाफ में रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 गोल दाग दिए। इस तरह रांची ने बोकारो को 6-1 से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व मुखिया सुरेश कुमार के तत्वावधान में किया जा रहा है। मैच में रेफरी की भूमिका मृत्युंजय कुमार, संतोष यादव और बालगोविंद यादव ने निभाई, जबकि कमेंट्री रघु कुमार और राहुल कुमार ने की। मौके पर गुड्डू यादव, सुदेश मोदी, राजू, प्रदीप, कमलेश, प्रिंस, सोनू, अजय मोदी, विनय मोदी सहित कई खेलप्रेमी मौजूद ...