जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला और झारखंड के हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, धनबाद और जसीडीह स्टेशन होकर छत्तीसगढ़ दुर्ग से बिहार पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से स्पेशल ट्रेन हर रविवार और पटना से सोमवार को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन से बिहार- झारखंड के साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। हालांकि, स्पेशल ट्रेनका परिचालन शिड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया लेकिन आवागमन शुरू होने के दिन की घोषणा नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...