कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन सोमवार को आतिशबाजी व जय हो थीम के साथ हुआ। प्रतियोगिता में करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीनियर एवं कैडेट क्योरोगी (फाइट) वर्ग में रांची की टीम विजेता रही, जबकि ईस्ट सिंहभूम और कोडरमा उपविजेता बने। वहीं पुमसे वर्ग में धनबाद प्रथम और रांची द्वितीय स्थान पर रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अमित कुमार (पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब, सह-डेवलपमेंट ऑफिसर), सीनियर एडवोकेट अंशु यामिनी, अभियंता गुंजन कुमार, धर्मेंद्र सिंह (प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय), टेक्निकल डायरेक्टर मिथिलेश कुमार एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व शुभकामनाएं दीं। संघ अध...