रांची, मार्च 2 -- झारखंड की रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से कैदी के फरार होने के मामले में छह कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है। जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने जेल एआईजी तुषार गुप्ता की अनुशंसा पर शनिवार को निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि कैदी के फरार होने में कक्षपालों की घोर लापरवाही सामने आई है। निलंबित कक्षपालों में बीचा मुंडा, सतन नायक, सोमन लोहार, राकेश कुमार सिंह, रामजीत महतो और गोपालजी सिंह शामिल हैं। बता दें कि गुरुवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से आजीवन कारावास की सजा काट रहे उग्रवादी समीर तिर्की उर्फ शाकिर तिर्की दीवार फांद कर फरार हो गया था। जेल प्रशासन को इस बात की जानकारी शनिवार को कैदियों की गिनती के दौरान मिली थी। जेल एआईजी तुषार गुप्ता ने जो प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कहा गया है कि जेल के 12 नंबर वार्ड में आ...