रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शराब एवं जीएसटी घोटाला के आरोपी की डांस पार्टी एवं कैदियों के आपराधिक क्रियाकलाप से संबंधित कोर्ट के स्वत: संज्ञान लिए मामले की मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने आग्रह स्वीकार करते हुए समय प्रदान कर दिया और मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी को निर्धारित की। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट ने मौखिक कहा कि राज्य की पुलिस प्रशासन के लिए यह स्थिति शर्मनाक एवं चिंताजनक है। हाईकोर्ट ने रांची के समाचार पत्र में छपी खबर के आलोक में इसपर स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। कोर्ट को सरकार की ओर से बता...