रांची, नवम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। गृह एवं कारा विभाग ने होटवार जेल में तैनात सजायाफ्ता कक्षपाल राहुल कश्यप को बर्खास्त कर दिया। उन्हें विभाग से किसी तरह का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। मामले में जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 28 जुलाई के अंक में राहुल कश्यप के सजायाफ्ता होने की बात छुपाकर रांची के होटवार जेल में उच्च कक्षपाल के पद पर नौकरी करने के मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद कारा विभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में राहुल को दोषी पाया और बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद उस पर कार्रवाई की गई। रांची जेल में काटी सजा, फिर वहीं बहाली जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि राहुल पर 26 सितंबर 2010 में दुष्कर...