रांची, जुलाई 26 -- रांची, संवाददाता। डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपग्रडेशन के चलते पिछले पांच दिन से ठप पड़े बुकिंग, ट्रैकिंग सहित अन्य जरूरी काम सामान्य हो गया हैं। बुकिंग नहीं होने से जीपीओ में करीब दो हजार पासपोर्ट डंप हो गए थे। लेकिन शनिवार से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि अब भी करीब एक हजार पासपोर्ट डंप पड़े हैं। इससे विदेश यात्रा, शिक्षा, नौकरी, वीजा आवेदन जैसे अहम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसे लेकर कई व्यवसायी भी व्यापारिक दौरों के लिए पासपोर्ट की पूछताछ के लिए जीपीओ के चक्कर लगा रहे हैं। चिट्ठियों, पार्सल की भी नहीं हो रही थी ट्रैकिंग आईटी 2.0 रोलआउट के कारण बुकिंग के साथ-साथ ट्रैकिंग की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई लोग जीपीओ तो कुछ आरएमएस कार्यालय में भी चिट्ठी-पार्सल...