रांची, जुलाई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड में अगले 24 घंटे के बीच चार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी भाग के गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रांची सहित पलामू और कोल्हान के जिलों के अलावा हजारीबाग, चतरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। हालांकि राज्य में आठ जून से मानसून की सक्रियता में कमी आ सकती है। संताल परगना के दो ही जिलों में भारी बारिश राज्य में भारी बारिश के बावजूद अभी तक पांच जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश दर्ज की गई है। इनमें संताल परगना के चार और पलामू प्रमंडल का एक जिला (गढ़वा) शामिल है। संताल के सभी छह जिलों में से सिर्फ दो जिले दुमका और जामताड़ा ही ऐसे हैं जहां पर अच्छी बारिश हुई है। वहीं, चार जिलों में बारिश सामान्य से कम रिकॉ...