रांची, अगस्त 18 -- रांची। स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर रांची जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार को शोक व्यक्त किया गया। जिले के 2128 सरकारी और सरकारी अनुदानित विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें ढाई लाख विद्यार्थियों और दस हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रामदास सोरेन के जीवन उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...