रांची, जून 19 -- रांची। लगातार भारी बारिश के कारण रांची जिले के सभी स्कूल शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, 20 जून को जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) समेत सभी निजी स्कूलों में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं नहीं चलेंगी। आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को भी जिले के स्कूल बंद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...