रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आज विभिन्न अंचलों में दर्जनों आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। सिल्ली अंचल में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। नामकुम अंचल में 13 साल से लंबित रसीद कटने की समस्या का तत्काल समाधान किया गया। बुढ़मू और सोनाहातू अंचल में कई आवेदकों को मौके पर पारिवारिक सदस्यता, जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। वहीं चान्हो अंचल में दाखिल-खारिज और करेक्शन स्लिप जारी किए गए। अंचलवार आंकड़ों के अनुसार सिल्ली में 51, बुढ़मू में 79, रातू में 59, राहे में 107 और अनगड़ा में 76 आवेदन निपटाए गए। राहे अंचल में दो ग्रामीणों के ऑनलाइन दाखिल-खार...