रांची, नवम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। रांची जिले के विभिन्न अंचल (राजस्व) कार्यालयों में कार्यरत 29 आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला किया गया है। इन ऑपरेटरों के तबादले का निर्णय अपर समाहर्ता के निर्देश पर लिया गया। कार्य क्षमता को बढ़ाना, फाइल निपटान में तेजी लाना और सभी अंचलों में स्टाफ का संतुलन बनाने के लिए ये तबादलें किए गए हैं। साथ ही अंचलों में स्टाफ का संतुलन बनाना भी है। व्यस्त अंचलों में अनुभवी ऑपरेटरों को तैनात कर प्रशासन बेहतर आउटपुट देना चाहता है। इन ऑपरेटरों को नई जगह भेजा गया अरविंद को नगड़ी, अखिलेश रंजन को कांके, सूरज इंदवार को नगड़ी, नारायण प्रजापति को अरगोड़ा, सागर साहू को अनगड़ा, उमेश्वरी देवी को कांके, अजीत सिंह को हेहल, सनातन महतो को नगड़ी, चंद्र किशोर लोहरा को अनगड़ा, संतोष महतो को रातू, प्रभु राम परण को बड़गाईं, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.