रांची, जुलाई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, खेलगांव और सीएम एक्सीलेंस स्कूल, बरियातू में 64वें रांची जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को हुआ। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू में मुख्य अतिथि एसडीओ उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सभी मैच लीग कम नॉकआउट प्रणाली के तहत हो रहे हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पहले दिन बालिका-17 वर्ग में बरियातू में 10 प्रखंड की टीमें शामिल हुईं, जिसमें सेमीफाइनल मैच ओरमांझी व केजीबीवी बुंडू के बीच हुआ। केजीबीवी बुंडू की टीम ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। ख...