रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से सरला देवी बिरला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) का उद्घाटन बुधवार को गोलचक्कर मैदान, धुर्वा में हुआ। संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच बिरसा क्रिकेट एकेडमी और आरएसए किड्स के बीच खेला गया। दूसरा मैच नेहरू स्टेडियम में विवेकानंद विद्या मंदिर और लोयला कॉन्वेंट के बीच खेला गया। आरएसए किड्स और विवेकानंद विद्या मंदिर ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की। पहले दिन विवेकानंद विद्या मंदिर के अनुराग शर्मा ने शानदार नाबाद शतक जड़ा। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, कार्यकारी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, मुज्जफर अली, मुन्ना एवं सहायक सचिव सुनील पाल, नंदजी पांडे, मुक्तेश सिंह, हिमांशु म...