रांची, जून 5 -- रांची, संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत रांची जिले में अप्रैल की 2500 रुपये की सम्मान राशि 3 लाख 40 हजार 63 लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। पहले चरण में आधार बेस्ड भुगतान के जरिए कुल 85 करोड़ 1 लाख 57 हजार 500 रुपये की राशि वितरित की गई है। रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने उन लाभुकों से अपील की है, जिनके आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन आधार सीडिंग बाकी है, कि वे जल्द से जल्द अपने बैंक खाते से आधार लिंक कराएं, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। जिले में भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। शेष सुयोग्य लाभुकों को सत्यापन पूर्ण होने के बाद जल्द ही योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन लाभुकों का सत्यापन लंबित है, वे अपनी नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर प्रक्रिया पूरी क...