जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर युवक ने फेंका था पत्थर ट्रेन के गार्ड की सूचना पर आरपीएफ ने एक युवक को किया गिरफ्तार जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट पर रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के मामले में रेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम प्रियरंजन कुमार है, जो नगर थाना के देवरिया का निवासी है। सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया की उक्त युवक को जेल भेजने की करवाई की गई है। खबर के अनुसार रविवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची जा रही थी। जब वह जहानाबाद कोर्ट हालत से स्पीड में गुजर रही थी उसी दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया, जो ट्रेन के एक डिब्बे पर लगी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। ट्रेन के गार्ड की ...