पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ से महेशपुर-पाकुड़िया होते हुए रांची को जाने वाली रग्बी जेएच 02एभी 0029 बस रविवार देर शाम अचानक से खराब हो गई। बस में विद्यार्थियों के अलावा अन्य पैसेंजर भी सवार थे। पाकुड़ बस स्टैंड से रांची के लिए निकल पड़ी और ठीक डीसी आवास के समीप किसी कारणवश बस रुकी लेकिन दूसरी बार बस स्टार्ट नहीं हुआ। हालांकि बस का संचालन करने वाला मैकेनिक ला कर ठीक कराने का प्रयास किया। परंतु रात करीब 12:00 तक बस दुरूस्त नहीं हो सकी। घंटों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ परीक्षार्थी रांची परीक्षा देने जा रहे थे बताया कि बस 7:00 बजे करीब पड़ाव से निकली है और में रोड पर आकर खराब हो गई है रात 11:00 बज रहे हैं लेकिन अभी तक बस ठीक नहीं हुआ है देर रात्रि बस संचालक द्वारा अन्य गाड़ी की व्यवस्था कर सारे पैसेंजर को रांची के ल...