बोकारो, सितम्बर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। छठ पूजा के दौरान यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची-जयनगर छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी है। ट्रेन संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच चलेगी। रांची से यह ट्रेन 21.25 बजे खुलेगी जो बोकारो रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्री 0.05 बजे पहुंचेगी। वहीं जयनगर यह ट्रेन अगले दिन 15.15 बजे पहुंचेगी। रांची से जयनगर के लिए यह ट्रेन शनिवार को चलेगी, जबकि जयनगर से रांची के लिए रविवार को खुलेगी। दिवाली छठ स्पेशल ट्रेन चलने से जयनगर व आस-ṇपास के जिले में जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...