देवघर, जनवरी 21 -- जसीडीह। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से ट्रॉली बैग चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गढ़वा जिला के मझिआंव (मसियांग) थाना क्षेत्र अंतर्गत खारसोता गांव निवासी पीड़ित रामबली राम ने आवेदन देकर बताया कि रांची स्टेशन से रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में सवार होकर जसीडीह स्टेशन आ रहा था। यात्रा के दौरान कतरास स्टेशन के समीप अज्ञात चोरों ने उसका ट्रॉली बैग चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार, चोरी गए बैग में मैट्रिक, इंटर और डिप्लोमा की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, सोने का लॉकेट समेत अन्य जरूरी सामान मौजूद था। बैग चोरी होने की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिकी क...