दुमका, जुलाई 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।जसीडीह-दुमका रेलखंड पर बुधवार को बासुकीनाथ स्टेशन से करीब दो किमी पूरब में रांची गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहलपहाड़ी गांव निवासी लव देहरी, पिता विदेशी देहरी के रूप में हुई है। युवक चलती ट्रेन से गिरकर एक ऊंची नीची कीचड़युक्त स्थान पर पड़ा हुआ था। घायल युवक पर एक किसान की नजर पड़ी तो उसने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना चाहा, किन्तु संसाधनों और अन्य ग्रामीण की मदद के बिना यह कार्य संभव नहीं था। उसने अन्य लोगों को बुलाया। सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल को भी इसकी सूचना दी। रेलवे पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस व कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। पूछताछ करने ...