हजारीबाग, जनवरी 16 -- केरेडारी ,प्रतिनिधि केरेडारी थाना क्षेत्र के बसरिया और बेलतु गांव के दो युवकों की रांची -गुमला मार्ग के भरनो थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के निकट गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं बसरिया गांव के एक युवक घायल है। मृतक कुद्दुस भुइयां के पिता राजू भुइयां और घायल अनिल के माता फुलिया देवी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीनों को टंडवा थाना क्षेत्र के तेलिया डीह गांव बालेश्वर साव तिलकुट बनाने के लिए रांची ले जाया करता था। वे लोग रांची से तिलकुट लेकर लोहरदगा जिला के एक मेला से तिलकुट बेचकर वापस रांची लौट रहे थे। इसी बीच टेम्पू को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। टेम्पू में उक्त युवक के साथ पांच व्यक्ति और भी सवार थे। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेम्पु के परखच्चे उड़ गए। जिससे उस हादसे में ट...