गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बम्हनी स्थित डान बोस्को स्कूल के पास रविवार देर रात करीब दो बजे एक भयावह सड़क हादसे में डुमरी निवासी 19 वर्षीय असिशन खेस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक वाहन से हुए जोरदार टक्कर से असिशन सड़क पर गिर गया और उसके शरीर को कई अन्य गुजरती वाहनों ने भी रौंद डाला। जिससे शरीर के चिथड़े उड़ गए और पहचान अत्यंत कठिन हो गई। युवक की जेब से मिले पैन कार्ड और एटीएम से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए। सदर अस्पताल में परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारण...