फिरोजाबाद, जुलाई 4 -- नई दिल्ली से रांची को जाने वाली रांची गरीब रथ में टूंडला रेलवे स्टेशन के निकट हॉट एक्सल हो गया। ट्रेन में चिंगारी निकली जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन का एक कोच निकाल कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। गुरुवार को नई दिल्ली से चलकर रांची को जाने वाली रांची गरीब रथ तकनीकी कारण के चलते टूंडला रेलवे स्टेशन पर हॉट एक्सेल हो गई। जिससे ट्रेन में आवाज के साथ चिंगारी निकली। ट्रेन के अंदर धुआं हो गया। घटना की जानकारी चालक ने रेल प्रशासन को दी जिससे हड़कंप मच गया और टूंडला में ट्रेन को रोक कर ट्रेन का एक कोच निकाल कर आगे रवाना किया। इस दौरान ट्रेन लगभग 2 घंटे तक टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। तब तक रेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी सहित कई गाड़िया विलंब से चली।

हिंदी हिन्दुस...