रांची, फरवरी 17 -- राजधानी रांची में बहुत जल्द चार स्मार्ट सड़कें होंगी। बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन के बीच 4.5 किलोमीटर लंबा स्मार्ट रोड बन गया है। इसके अलावा तीन और नए स्मार्ट रोड का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग ने तैयार करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इन सड़कों के निर्माण की दिशा में विभाग आगे बढ़ेगा। तीन नई स्मार्ट सड़कों में रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार से एयरपोर्ट तक, विवेकानंद स्कूल चौक से नया सराय (लिंक टू रिंग रोड) और जगन्नाथपुर मंदिर से विधानसभा के चारों पेरिफेरल रोड को लिंक करते हुए डीएवी पुंदाग तक बनेगी।300 करोड़ में बनेगी स्मार्ट रोड रांची रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर प्रवेश द्वार से एयरपोर्ट तक फोर लेन स्मार्ट रोड बनेगा। यह लगभग छह किलोमीटर लंबा होगा। इसे बनाने में क...