रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन (आईडब्ल्यूडब्ल्यूए) की काउंसिल ऑफ मैनेजमेंट की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का 59वां वार्षिक सम्मेलन रांची सेंटर की ओर से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए गोवा सेंटर भी दावेदार था, लेकिन कठिन प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यांकन के बाद मेजबानी रांची को प्रदान की गई, जो पूरे झारखंड के लिए गर्व का विषय है। यह सम्मेलन जनवरी 2027 में बीआईटी मेसरा, रांची के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 800-1000 विशेषज्ञ, शोधकर्ता, उद्योग प्रतिनिधि और पेशेवर देश-विदेश से भाग लेंगे। साथ ही, 150-200 स्टॉलों वाली एक प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें जल व अपशिष्ट जल प्रबंधन से संबंधित आधुनिक तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में इंजीनियर उमेश...