रांची, जुलाई 30 -- राजधानी रांची के पांच मौजा आनी, मुड़मा, तिरिल, भुसूर और जगन्नाथपुर में प्रस्तावित एकीकृत आवासीय योजना का मास्टर प्लान बनाने की अनुमति मिल गयी है। झारखंड राज्य आवास बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक यह निर्णय लिया गया है। धुर्वा में प्रस्तावित उक्त आवास निर्माण के लिए बोर्ड द्वारा एचईसी से पहले ही कुल 306.81 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, जिस पर परियोजना का विकास किया जाना है। अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास बोर्ड द्वारा नोटिस दिया जा चुका है। इस मामले में राज्य आवास बोर्ड की ओर से आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, बीते 24 जून को आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक सूरज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें एकीकृत आवासीय योजना का विवरण रखा गया था। इस रिपोर्ट में कुल तीन फेज में 5780 एमआईजी, ए...