रांची, जून 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले के सात प्रखंडों के खराब 1774 चापानलों की मरम्मत की गयी है। चापानालों के खराब होने की शिकायत के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर चापानलों की मरम्मत की गयी है। कई अन्य प्रखंडों में भी मरम्मत का काम जारी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खराब चापनलों से होने वाली परेशानी को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की थी। उपायुक्त ने गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत के निर्देश जिले के सभी प्रमंडलों के पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है। शहरी क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया है। किस प्रखंड में कितने चापानलों की मरम्मत नामकु...