रांची, जून 14 -- रांची, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शनिवार को नवा बिहान द्वारा लेक व्यू हॉस्पिटल एंड ब्लड सेंटर के सहयोग से हरिओम टावर, रांची में एकदिनी रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर को सफल बनाने में समर इंटर्नशिप (एसआरएम चेन्नई, राय यूनिवर्सिटी रांची और रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, रांची यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी) कर रहे छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में लगभग 20 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, जिससे दिल के रोगों की संभावना कम होती है। नवा बिहान अध्यक्ष आर. अजय ने कहा कि रक्तदान केवल एक सेवा नहीं बल्कि जीवन का संचार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...