रांची, जुलाई 23 -- यदि आपके स्मार्ट मीटर में बैलेंस शून्य होने का मैसेज आ रहा है, तो चिंता करने की बात नहीं है। आपके घरों की बिजली आसानी से नहीं कटेगी। क्योंकि, झारखंड बिजली वितरण निगम का दावा है कि बिजली आपूर्ति आवश्यक सेवाओं में से है। यह बिजली आपूर्ति के एवज में राजस्व संग्रह जरूर करता है, लेकिन उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर करता है। रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने कहा कि जेबीवीएनएल अचानक दो से तीन दिन के नोटिस में किसी भी उपभोक्ताओं के घरों की बिजली नहीं काटेगी। न ही मुख्यालय और सरकार के स्तर से ऐसी कार्रवाई करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन लोगों का बकाया है और बैलेस शून्य हो गया है, उन्हें पहले विभागीय स्तर पर एसएमएस भेजा जाएगा। इसके बाद व्हाट्सऐप में मैसेज आएगा और तीसरे चरण में उपभोक्ता को ...