रांची, सितम्बर 16 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में राजधानी रांची की मुख्य सड़क को छोड़कर अन्य सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने रांची नगर निगम से जवाब मांगा है। अदालत ने निगम से पूछा है कि रांची में सीवरेज-ड्रेनेज निर्माण की क्या स्थिति है। इसकी अद्यतन जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत की जाए। मामले में अगली सुनवाई सात अक्तूबर को निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया। अदालत को बताया गया कि बड़ा तालाब सेवा सदन के बगल की सड़क की मरम्मत के लिए और नाली बनाने के लिए निविदा निकली गई है। बता दें कि शुभम कटारूका की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर शहर के मोहल्लों की सड़क...