रांची, अक्टूबर 6 -- रांची। समवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी (एसडीएस) के संस्थापक विकास कुमार साहू को समाज कल्याण और सकारात्मक प्रभाव के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'महात्मा पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया। तमाड़ के मूल निवासी विकास कुमार साहू ने संत जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और एक्सआईएसएस से ग्रामीण विकास में एमबीए किया। उन्होंने वर्ष 2011 में समवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की स्थापना की, जिसका मुख्यालय अब गुरुग्राम में है। समारोह में सीएसआर मैन ऑफ इंडिया अमित सचदेव, राजश्री बिड़ला, डॉ किरण बेदी, ए. अन्नामलाई, संतोष कुमार झा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...