हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। मंडई खुर्द की युवती रांची के लिए निकली, लेकिन रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। लोहसिघना थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द गांव की एक युवती 23 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे रांची के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि वह हजारीबाग से अपने भैया-भाभी के पास रांची जाने वाली थी। लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला है। अगर किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी मिले तो थाना में सूचना देने की बात कही। परिवार काफी चिंतित है और लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...